दिनांक 29.07.2021 / थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर
चोरी के मुकदमे से संबंधित अभियुक्तों को माल सहित 24 घंटे के अंदर पकड़कर भेजा जेल
News 17 india.in- 29/07/2021
****************************************************************
चोरी के मुकदमे से संबंधित फरार अभियुक्तों को माल सहित 24 घंटे के अंदर मोहाना पुलिस ने दबोचा / भेजा जेल।
*******************************************************************
डॉ श्री यश वीर सिंह, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश पर एवं सुरेश चन्द रावत, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देश पर व राणा महेन्द्र प्रताप सिंह क्षेत्राधिकारी सदर सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में *थानाध्यक्ष जयप्रकाश दूबे थाना मोहाना* जनपद सिद्धार्थनगर के नेतृत्व में अपराध एंव अपराधियों के बिरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 29.07.2021 को मु0अ0स0 144/2021 धारा 379 से संबंधित अभियुक्तों को माल व मुलजिमान सहित सड्डा पुल के आगे वन विभाग के चेकपोस्ट के पीछे पश्चिम तरफ जंगल से गिरफ्तार किया गया । जिनके पास से 03 अदद बैटरी 1.EXIDE SOLATUBULAR6LMS75 रंग सफेद 2.AMCDAGRO1000 नीला कलर 3. LUMINOUS 80AHTUBULAR PLATE SOLAR सफेद रंग व दो अदद नाजायज चाकू बरामद किया गया । जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 145/2021 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम इब्राहिम पुत्र मो0 मकबुल निवासी गुलाबडिह थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर व मु0अ0स0 146/2021 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम जावेद पुत्र निजामुद्दीन निवासी लोनहवा थाना कपिलवस्तु जनपद सिद्धार्थनगर पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही कर अभियुक्तो को न्यायालय भेजा गया ।
अभियुक्तगण का विवरणः-
1. इब्राहिम पुत्र मो0 मकबुल निवासी गुलाबडिह थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर
2. जावेद पुत्र निजामुद्दीन निवासी लोनहवा थाना कपिलवस्तु जनपद सिद्धार्थनगर
**************************************
*बरामदगी का विवरणः-*
1.)दो अदद नाजायज चाकू
(03 अदद बैटरी)
1.EXIDE-SOLATUBULAR6LMS75 रंग सफेद,
2.AMCDAGRO1000 नीला कलर
3. LUMINOUS 80AHTUBULAR PLATE SOLAR सफेद रंग
********************************************************
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-
1. थानाध्यक्ष जयप्रकाश दुबे थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर
2. उ0नि0 शिवधारी थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर
3. हे0का0 अरविन्द पाण्डे थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर
4. का0 शत्रुधन मध्देशिया थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर
5. का0 अनुज यादव थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर