Sat. Jan 4th, 2025

160 अदद नशीला प्रतिबंधित नाजायज कैप्सूल के साथ एक नेपाली नवयुवक को पुलिस ने दबोचा…

दिनांक 02.08. 2021
थाना कपिलवस्तु जनपद सिद्धार्थनगर

160 अदद नशीला प्रतिबंधित नाजायज कैप्सूल के साथ एक नेपाली नवयुवक को पुलिस ने दबोचा…

News17 india. in-02/08/2021

*पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर डा.यशवीर सिह* , के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर सुरेश चन्द्र रावत के कुशल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर राणा महेंद्र प्रताप सिह के कुशल निर्देशन व थानाध्यक्ष कपिलवस्तु महेश सिह के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 02.08.2021 को थाना कपिलवस्तु पुलिस व एसएसबी अलीगढ़वा द्वारा संयुक्त रात्रि पेट्रोलिग के दौरान नेपाल बॉर्डर ग्राम गनवरिया के पास से एक नेपाली नवयुवक को 160 अदद प्रतिबंधित नशीला कैप्सूल स्पास्मो प्राक्सिवान प्लस नाजायज़ जिसे नेपाल ले जा रहा था, के साथ समय 05.15 बजे गिरफ्तार किया गया । फ़र्द बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु. अ. स. 68/2021 धारा 8/22/23 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय भेजा जा रहा है।

*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण* –
1-शिवपूजन पुत्र द्वारिका सा. वार्ड नम्बर 07 माया देवी गाव पालिका थाना पकड़ी जनपद कपिलवस्तु नेपाल

*बरामदगी का विवरण -*
20 (160 अदद )पत्ता स्पास्मो प्राक्सिवान प्लस कैप्सूल नाजायज़

*गिरफ्तार करने वाली टीम*-
1.उपनिरीक्षक संजीव कुमार शुक्ला थाना कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर।
2- का. अभिषेक कुमार यादव
3- का.सचिन वर्मा
4-हे. का. गुलाम अब्बास
5- का. ई. पी. रेडी

Related Post