Thu. Feb 6th, 2025

राष्ट्रीय स्वाभिमान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर.एस पांडे ने 304 विधानसभा क्षेत्र बांसी के दर्जनों गांवों में किया जनसंपर्क…

राष्ट्रीय स्वाभिमान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर.एस पांडे ने 304 विधानसभा क्षेत्र बांसी के दर्जनों गांवों में किया जनसंपर्क…blank blank blank blank blank

News 17 india.in-09/08/2021

आज राष्ट्रीय स्वाभिमान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भावी विधायक प्रत्याशी 304 विधानसभा क्षेत्र बांसी आर एस पांडे ने दर्जनों गांव में जनसंपर्क किया,इस जनसंपर्क अभियान के तहत राष्ट्रीय स्वाभिमान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भावी विधायक प्रत्याशी 304 विधानसभा क्षेत्र बांसी आर एस पांडे ने गोठवा, मैरहवाजोत,डड़वाघाट, बहादुरगंज, सुबही नगवा ग्राम सभा जैसे दर्जनो गांवो में किया जनसंपर्क, जनसंपर्क के दौरान उन्होंने जर्जर मार्ग जर्जर हॉस्पिटल जर्जर विद्यालय पर भी चर्चा करते हुए कहा कि यदि इस बार मुझे बांसी 304 विधानसभा की सम्मानित जनता वोट और आशीर्वाद देकर विधायक बनाया तो मैं वादा करता हूं की मेरे विधायक कार्यकाल में बांसी विधानसभा की जनता को अच्छा से अच्छा रोड और बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था देने का कार्य करुंगा।
राष्ट्रीय अध्यक्ष आर एस पांडे विधानसभा बांसी के दर्जनों गांव में जाकर जनसंपर्क किया उस जगह के ग्रामीणों मे बड़ी ही खुशी की लहर देखने को मिली ….

इस जनसंपर्क अभियान में राष्ट्रीय स्वाभिमान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भावी विधायक प्रत्याशी 304 विधानसभा क्षेत्र बांसी आर एस पांडे के साथ प्रमोद तिवारी, सुमित मिश्रा,अमर उर्फ नन्हे सिंह पराग डेरी मिल्क बांसी, संजय कुमार, मुकेश दुबे,फागू आदि तमाम लोगो के साथ दर्जनो गांवो का जनसंपर्क किया गया।

न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजय कुमार मिश्रा…..

Related Post