महराजगंज – बृजमनगंज / भाजपा नेता राकेश जयसवाल ने एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव के लिए केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री को सौंपा पत्र..
जनता का पैगाम लेकर दिल्ली पहुंचे भाजपा नेता राकेश जायसवाल/कहा खुशखबरी लेकर वापस आउंगा..
महराजगंज / बृजमनगंज ब्यूरो की रिपोर्ट..
News 17 india. in-09/08/2021
महराजगंज/बृजमनगंज। नगर पंचायत बृजमनगंज के पूर्व चेयरमैन सहकारी समिति शाहाबाद बृजमनगंज व बीजेपी वरिष्ठ कार्यकर्ता राकेश जायसवाल के द्वारा नगर पंचायत की वर्षों से चली आ रही जनसमस्याओं को लेकर शानदार और सराहनीय पहल करते हुए उन्होंने भारत सरकार के केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री व महराजगंज जिले के सांसद पंकज चौधरी से दिल्ली में उनके आवास पर मुलाकात कर अवगत कराते हुए पत्रांक सौंपा।उन्होंने पत्रांक के माध्यम से नगर पंचायत बृजमनगंज की बड़ी जनसमस्या एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव जिसमे इंटरसिटी ट्रेन न0.050690अप,05070डाउन, गोमती एक्सप्रेस ट्रेन न 05009अप 05010 डाउन /हमसफर ट्रेन न0.02571अप,02572डाउन व/पनवेल के बृजमनगंज रेलवे स्टेशन पर ठहराव,/रिजर्वेशन काउंटर खोलने/ स्टेशन पर पानी पीने की व्यवस्था को ठीक कराने की बात की, तथा अंग्रेजों के जमाने का श्रीनगर ताल का सुंदरीकरण कराने व व्यवसाय हेतु प्रोजेक्ट लगायें जाये। रामलीला पड़ाव का सुंदरीकरण कराया जाए तथा CHC हॉस्पिटल जाने हेतु रेलवे समपार फाटक 38c जो बंद है वहां पर अंडरपास बनाया जाए और महाराजगंज व गोरखपुर जाने के लिए रोडवेज बसों का संचालन कराया जाए। राकेश जायसवाल ने बृजमनगंज की जन समस्याओं से अवगत कराते हुए बताया कि नेपाल बार्डर से महज 40 किलोमीटर पर स्थित बृजमनगंज रेलवे स्टेशन हैं जो सिद्धार्थ नगर जिले को जोडता हैं यह स्टेशन गोरखपुर तथा संतकबीरनगर मुख्य मार्ग से भी जुड़ा है।यहां से आसपास के कई किलोमीटर के लोगों का आवागमन दवा कराने के लिए बच्चों को पढ़ाई करने के लिए गोरखपुर लखनऊ आना जाना पड़ता हैं ट्रेनों का ठहराव न होने से बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ट्रेनों का ठहराव होना व सरकारी बसों का संचालन होना रेलवे रिजर्वेशन काउंटर का खोले जाना अत्यंत आवश्यक है। मीडिया को टेलिफोनिक वार्ता में बताया कि बृजमनगंज में मुख्य ट्रेनों व सरकारी बसों के ठहराव न होने से बृजमनगंज से यात्रा करने वालो को समस्यों का सामना करना पड़ता है और लोगो को मध्य रात्रि में जंगलों व सुनसान रास्तों से लगभग 20 से 25 किलोमीटर की दूरी तय कर दूसरे स्टेशनों पर जा कर ट्रेनों को पकड़ना पड़ता है।गोरखपुर से अलग होकर महराजगंज मुख्यालय बने 30 वर्ष हो गए परन्तु बृजमनगंज से महराजगंज तथा गोरखपुर के लिए अभी तक एक भी रोडवेज बस का सीधा संंचालन नहीं किया गया जबकि यहां के ब्यापारी गण प्रतिदिन गोरखपुर ब्यापार करने प्राइवेट साधनों से अधिक किराया देकर जाने के लिए मजबूर हैं।उन्होंने कहा कि उनके द्वारा केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री जी से मिलकर ट्रेनों के ठहराव सहित कई समस्याओं से अवगत कराया गया है जिस पर उन्होंने जल्द ही उनके निस्तारण की बात कही है। राकेश जायसवाल ने कहा कि मैं अभी कुछ दिन और दिल्ली रुकूंगा जब तक मंत्रालय से अच्छी खबर बृजमनगंज की जनता के लिए नहीं मिल जाती तब तक मैं वहां कुछ दिन रुक कर प्रयास करता रहूंगा।भाजपा नेताओं के इस प्रयास से जहां नगर पंचायत की दशा सुधरेगी वहीं बीजेपी को आने वाले चुनाव में जनाधार में बृद्धि होगा,
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री को ज्ञापन देते समय उनके साथ भाजपा मंडल महामंत्री सिद्धेश्वर चौरसिया महमूद आलम प्रबंधक ऑलमाइटी डिग्री कॉलेज, झीनक विश्वकर्मा प्रभारी भाजपा शाहाबाद, राम दीपक करण, प्रधान प्रतिनिधि सौरहा दिलीप गुप्ता मौजूद रहे।