थाना खेसरहा-सिद्धार्थनगर
दिनांक 22-08-2021
सिद्धार्थनगर :-थाना खेसरहा पुलिस ने एक व्यक्ति को एक अदद अवैध देशी तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस सहित किया गिरफ्तार…
News 17 india editer in chif vijay kumar mishra-22/august 2021
(थाना खेसरहा पुलिस ने 01व्यक्ति को एक अदद अवैध देशी तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस सहित गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा…)
यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा “अपराध की रोकथाम एंव अपराधियों की गिरफ्तारी” के क्रम में व सुरेश चन्द्र रावत अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर व अरुण चन्द क्षेत्राधिकारी बांसी के पर्यवेक्षण में व रवीन्द्र कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर के कुशल निर्देशन में उ0नि0 रामफल चौरसिया मय हमराह HC अजीत कुमार व का0 अखण्ड प्रताप शर्मा जो संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग में मामूर थे कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति जो अवैध तमन्चा व कारतूस लिए हुए है बनकटा मोड तिराहा की तरफ से आ रहा है कि सूचना पर उ0नि0 रामफल चौरसिया मय फोर्स के मौके पर पहुचंकर अभियुक्त सूरज पुत्र रामदास साकिन पउनी थाना बेलहलकलां (सांथा) जनपद सन्तकबीरनगर को समय 10.10 बजे एक अदद देशी तमंचा 12 बोर व एक जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 113/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायालय/जेल भेजा गया । इससे पहले भी यह DCM सहित कबाड़ चोरी करके बेच रहा था । इसके विरुद्ध थाना हाजा मु0अ0सं0 156/2020 धारा 379,411,414 IPC पंजीकृत कर न्यायालय भेजा गया था । जिला कारागार से छूटने पर अभियुक्त सूरज उपरोक्त द्वारा आज दिनांक 22.08.2021 को मु0अ0सं0 113/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर न्यायालय सिद्धार्थनगर भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:-
1.सूरज पुत्र रामदास साकिन पउनी थाना बेलहलकलां (सांथा) जनपद सन्तकबीरनगर ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण:-
1.उ0नि0 रामफल चौरसिया थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर ।
2. HC अजीत कुमार थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर ।
3. का0 अखण्ड प्रताप शर्मा थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर ।