Thu. Jan 16th, 2025

राष्ट्र्वादी युवा दल महाकाल :- दिल्ली में सिद्धार्थनगर के युवाओं को NCR अब तक न्यूज़ के मालिक द्वारा नेशनल आइकन अवार्ड प्रमाणपत्र से किया गया सम्मानित…

राष्ट्र्वादी युवा दल महाकाल :- दिल्ली में सिद्धार्थनगर के युवाओं को NCR अब तक न्यूज़ के मालिक द्वारा नेशनल आइकन अवार्ड प्रमाणपत्र से किया गया सम्मानित…

blank blank blank

राष्ट्र्वादी युवा दल महाकाल/न्यू दिल्ली के मशहूर कमानी ऑडिटोरियम में NCR अब तक न्यूज़ के मालिक मोहित नारायण ने विश्व का सबसे लंबा तिरंगा समिति के जिला प्रभारी रमेश वर्मा व उनकी टीम को नेशनल आइकन अवार्ड और प्रमाणपत्र से सम्मानित किया ! दिल्ली के कमानी ऑडिटोरियम में नेशनल आइकन अवार्ड 2021 द्वारा किया गया सम्मानित विश्व का सबसे लंबा तिरंगा समिति के जिला प्रभारी रमेश वर्मा व उनके साथी अमित खनाल दिलीप सोनी अक्षय तिवारी को अवार्ड व प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित ! साथ ही रमेश वर्मा ने कहा की सिद्धार्थनगर का नाम विश्व पटल पर ले जाने में स्थानीय युवाओं का बहुत बड़ा सहयोग है! इस मौके एनसीआर अब तक न्यूज के मालिक मोहित नारायण ने कहा की रमेश वर्मा व उनके देश भक्त साथियों के जैसे युवाओं की देश को बहुत जरूरत है, जो देश व अपने जिले का नाम विश्व स्तर पर दर्ज कराने में सफल हुए साथ ही सामाजिक कार्यों में रमेश वर्मा की टीम कई वर्षों से सदैव तत्पर है ! किसी भी सामाजिक समस्या में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने में इन युवाओं की मौजूदगी हमेशा रहती है चाहे वह बाढ़ पीड़ित हो कोरोना काल हो या देश के ऊपर आने वाले किसी भी प्रकार की समस्या हो ! उपरोक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश बंधु , विशेष अतिथि बॉलीवुड कलाकार राहुल भूचर , इंडिया टीवी के प्रोड्यूसर मुकेश शर्मा , मानवाधिकार संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष शिखा सरोज , राज्यसभा टीवी से दिनेश आनंद व आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे….

प्रेस विज्ञप्ति :- राष्ट्रवादी युवा दाल महाकाल टीम के द्वारा समाचार प्रकाशन हेतु जारी….

Related Post