Sun. Jan 5th, 2025

*जिला ग्रामोद्योग अधिकारी*
*सिद्धार्थनगर 05/06/020*

उत्तरप्रदेश माटीकला बोर्ड द्वारा 2020-21 जनपद सिद्धार्थनगर में टूल किट्स वितरण हेतु ग्रामीण एवम नगरीय क्षेत्रो में माटिकला एवम माटीशिल्प कला के उद्यमियो/शिल्पियों के समन्वित विकाश के लिए माटीकला टूल्स किट वितरण योजना संचालित किये जा रहे है।इस योजना में रूचि रखने वाले लोग परंपरागत परिवार की महिला जो जनपद की मूल निवासी हो जिसकी उम्र 18 से 55 साल के मध्य में हों। माटीकला का अनुभव तकनीकी ज्ञान विपणन जानकारी के आधार पर लाभर्थयों का चयन शासन द्वारा जिला स्तर पर गठित मुख्य- विकाश अधिकारी महोदय की अध्यक्षता में चयन समिति द्वारा किया जाएगा। इच्छुक लोग आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जिला ग्रामोद्योग कार्यालय द्वितीय तल विकाश भवन से किसी भी दिवस में प्राप्त कर सकते है।
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 15/06 2020 है। साक्षात्कार की सुचना अलग से दी जायेगी।
अधिक जानकारी हेतु मो0न0
9580503136,
8005467567
9453938215
पर कर सकते हैं।
हकीमुल्ला खाँ
जिला ग्रामोद्योग अधिकारी
सिद्धार्थनगरblank

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464