Thu. Jan 16th, 2025

योगी आदित्यनाथ के पक्ष में मतदान करने के लिए हाजी कैफुल चौधरी ने भाजपा युवा मोर्चा के साथ किया डोर टू डोर जनसंपर्क .

गोरखपुर/दिनाँक/10/02/2022

योगी आदित्यनाथ के पक्ष में मतदान करने के लिए हाजी कैफुल चौधरी ने भाजपा युवा मोर्चा के साथ किया डोर टू डोर जनसंपर्क ..

आज दिनांक 10 फरवरी को घर-घर जनसम्पर्क अभियान के अन्तर्गत गोरखपुर नगर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नं. 11 हुमायुंपुर उत्तरी में उर्दू अकादमी के चेयरमैन हाजी कैफुल (चौधरी जी), भाजपा युवा मोर्चा के कविन्द्र प्रताप सिंह व पार्षद राधेश्याम रावत के नेतृत्व में एक जनसम्पर्क अभियान चलाकर भाजपा प्रत्याशी योगी आदित्यनाथ के पक्ष में मतदान की अपील की गयी। जनसम्पर्क के दौरान हाजी कैफुल ने कहा कि पूर्व की कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पाटी की सरकारों ने मुस्लिमों को बरगला कर उनका शोषण किया। इन दलों ने मुस्लिमों को एक वोट बैंक की तरह देखा और उनका वोट पाने के लिए झूठे चुनावी लाली पाप देते रहे। इन चुनावी वादों को पूर्ण करने के लिए पूर्ववर्ती सरकारों के पास कोई ठोस योजना नही थी। उत्तर प्रदेश की पहचान दंगा प्रदेश के रूप में बन चुकी थी।

योगी सरकार में प्रदेश के हर वर्ग को आगे आने का अनूकुल अवसर मिल रहा है 2014 में केन्द्र में मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनने के बाद उन्होंने मुस्लिमों की वास्तविक समस्याओं को समझा और कई योजनाएं लाये। 2017 में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री ने इन कल्याणकारी योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर लागू किया। उत्तर प्रदेश सरकार की एक राज्य एक उत्पाद योजना से सबसे ज्यादा लाभ मुस्लिम बिरादरी को ही हुआ है।

इस योजना में बड़ी संख्या में ऐसे उद्योग जो मुस्लिमों के द्वारा चलाये जाते थे चाहे वह अलीगढ़ का ताला उद्योग, मुरादाबाद का पीतल उद्योग, आगरा एवं कानपुर का चमड़ा उद्योग, हमीरपुर का जूता कारोबार, लखनऊ का चिकन और जरी का कार्य, फिरोजाबाद का कांच उद्योग, बनारस का साड़ी उद्योग अथवा भदोही का कालीन उद्योग, सभी का पुनरूद्धार योगी सरकार द्वारा किया गया। योगी सरकार में मदरसों को अन्य स्कूलों के समकक्ष लाने के लिए मदरसों के उन्नयन और सुधार पर भी कार्य किया गया। मदरसा आधुनिकरण के लिए 479 करोड़ रूपये, अल्पसंख्यक पुरूष व महिला वर्ग को 829 करोड़ रूपये छात्रवृत्ति और अल्पसंख्यक बहुल आबादी वाले जिलों में बुनियादी सुविधाओं के विस्तार के लिए 588 करोड़ रूपये की योजनाएं दी गयी। केन्द्र की भाजपा सरकार ने ही हमारी मुस्लिम बहनों का दर्द समझा और समाधान के लिए तीन तलाक के मुद्दे पर काम करते हुए मुस्लिम महिलाओं को इससे आजादी दिलायी।

योगी सरकार ने बिना किसी भेदभाव और बिना तुष्टिकरण के सभी मुस्लिमों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिया है।
अब समय आ गया है कि हम मुस्लिम मतदाताओं को मात्र वोट बैंक समझने वाले दलों का बहिष्कार करके नगर के भाजपा प्रत्याशी एवं देश के सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भारी मतों से जितायें साथ ही हाजी कैफुल ने प्रदेश के सभी मुस्लिम मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की भी अपील की।

इस अवसर पर वार्ड अध्यक्ष अजय कुमार, सेक्टर संयोजक अमित रावत के साथ फैज अहमद, आलम अली, नवाज अली, फिरोज, मो0 सिराज, संतोष यादव, राकेश कुमार सहित वार्ड के लगभग 280 लोगों से जनसम्पर्क किया गया।

(भाजपा मीडिया प्रभारी गोरखपुर)

Related Post