Fri. Jan 31st, 2025

थाना त्रिलोकपुर 25 साल पुराने विवाद के कारण नहीं पट पा रहा था चकरोड पुलिस ने किया प्रयास पटने लगा चकरोड

*थाना त्रिलोकपुर 25 साल पुराने विवाद के कारण नहीं पट पा रहा था चकरोड पुलिस ने किया प्रयास पटने लगा चकरोडblank*
================
विजय ढ़ुल पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ नगर द्वारा ” *शिकायती प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही व जमीनी विवाद को राजस्व टीम के द्वारा निस्तारण कराने* ” के संबंध में दिए गए निर्देश के क्रम में महेंद्र सिंह देव क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज के कुशल पर्यवेक्षण में आज दिनांक 4 जून 2020 को ग्राम भीटानानकार में चकरोड ना पटने को लेकर करीब 25 वर्षो से पुराना विवाद चल रहा था जिस के संबंध में ग्रामीणों द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया था, जिस पर *प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकपुर रणधीर कुमार मिश्रा* द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए राजस्व टीम बुलाकर तथा थाने से उपनिरीक्षक पप्पू सिंह यादव, मुख्य आरक्षी हनुमान मौर्या, आरक्षी मोहम्मद नाजिस को शांति व्यवस्था ड्यूटी हेतु लगाकर उक्त प्रकरण का निराकरण कराया गया जिससे कि उक्त विवादित चकरोड पटने लगा ।

Related Post