Wed. Feb 12th, 2025

दो वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म करने वाले व्यक्ति को महज आधे घण्टे में पकड़ा पुलिस ने/प्रार्थना-पत्र के आधार पर थाना उसका बाजार पर अंतर्गत धारा 376AB व 5/6 पोक्सो एक्ट का अभियोग पंजीकृत हुआ

*प्रेस नोट*
*सिद्धार्थनगर*
*दिनांक-07.06.2020*

*दो वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म करने वाले व्यक्ति को महज आधे घण्टे में पकड़ा पुलिस ने/प्रार्थना-पत्र के आधार पर थाना उसका बाजार पर अंतर्गत धारा 376AB व 5/6 पोक्सो एक्ट का अभियोग पंजीकृत हुआ*

दिनांक 06-06-2020 को समय 22:10 बजे थाना उसका बाजार में एक महिला द्वारा एक लिखित प्रार्थना-पत्र दिया गया कि उसकी लड़की (उम्र 02 वर्ष) के साथ दुष्कर्म किया गया है । प्रार्थना-पत्र के आधार पर थाना उसका बाजार पर अंतर्गत धारा 376AB व 5/6 पोक्सो एक्ट का अभियोग पंजीकृत हुआ । *विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर* द्वारा दिनेश चन्द चौधरी, प्रभारी निरीक्षक, उसका बाजार को अभियुक्त की त्वरित गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया ।
थाना उसका बाजार पुलिसबल द्वारा अभियोग पंजीकृत होने के 30 मिनट के अन्दर अभियुक्त को गिरफ्तार कर आज दिनांक 07-06-2020 को जेल भेजा गया । पुलिस द्वारा बरती गयी तत्परता व की गई कार्यवाही से जनता के बीच पुलिस अधीक्षक एवं उसका बाजार पुलिस की भूरि-भूरि सराहना की गई ।

Related Post