सिद्धार्थनगर-शोहरतगढ़/दिनाँक 20 अगस्त 2022
शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा बेलिहवा में आयोजित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी में पहुँचकर आशीर्वाद प्राप्त किया
सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने विधानसभा बेलिहवा के बैजनाथ टोला निवासी राम मिलन निषाद के यहाँ आयोजित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव उत्सव में उपस्थित होकर भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया। विधायक विनय वर्मा का वहां मौजूद हजारों की संख्या में दर्शकों एवं भक्तों के बीच मंच पर स्वागत फूल माला पहनाकर किया गया। विधायक ने इस आयोजन से जुड़े सभी सम्मानित व्यक्तियों को इस अभूतपूर्व स्वागत व सम्मान हेतु हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के जन्मोत्सव में उपस्थित सभी भक्तों, दर्शकों व जनता के वैभव हेतु मंगल कामना किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में बेचन निषाद, राम मिलन निषाद, गौरव श्रीवास्तव, दुर्गेश निषाद, गुलाम निषाद, राम प्रकाश, संजय निषाद, राम निषाद, बलराम निषाद, सुखी निषाद मनोज निषाद, दशरथ हरीराम निषाद, लवकुश धर दूबे, धर्मेंद्र कुमार रावत,नरेश, राममिलन, राम भवन,सविका, मो० हकी कुल्लाह, देव पाल, अजय, प्रवीण, मत्तन निषाद, मो० हनीफ, राजकुमार, रामदास मौर्य, रवि अग्रवाल, संजय कसौधन, रमेश मणि त्रिपाठी, प्रदीप, फूल सिंह यादव,महेश चंद्र वर्मा, हरीश वर्मा अभिलाष मिश्रा,विक्रांत सिंह, संतोष कुमार पासवान जी, मो० दानिश, शरद सिंह एवं सभी भाजपा अपनादल (एस)व निषाद पार्टी व अन्य सम्मानित जनता उपस्थिति रही…