Thu. Feb 6th, 2025

शोहरतगढ़ विधायक अलीगंज लखनऊ में आयोजित स्वजातीय मंत्री विधायकगण की बैठक में हुए शामिल

लखनऊ/दिनाँक–21 फरवरी 2023

शोहरतगढ़ विधायक अलीगंज लखनऊ में आयोजित स्वजातीय मंत्री विधायकगण की बैठक में हुए शामिल

शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा आज शाम को उत्तर प्रदेश लखनऊ में बी-20/सेक्टर-बी निकट अलीगंज– blank blankथानांतर्गत अलीगंज लखनऊ में विधानमंडल सत्र के दौरान होने वाली स्वजातीय मंत्री व विधायकगण की आयोजित बैठक में शामिल हुए। इस महत्वपूर्ण विधायकगण की बैठक में उपस्थित सभी सम्मानित सदस्यों से मुलाक़ात किया,शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

उपरोक्त बैठक की मेज़बानी कर रहे अशोक अग्रवाल (सदस्य विधान परिषद, “उत्तर प्रदेश” एवं कार्यक्रम में उपस्थित सभी सम्मानित सदस्यों के साथ रात्रि डिनर किया। शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने इस महत्वपूर्ण व उपयोगी बैठक को आयोजित करने हेतु अशोक अग्रवाल एवं उनके सभी सहयोगियों को हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related Post