Tue. Jan 7th, 2025

विधायक विनय वर्मा ने केंद्रीय सहकारिता एवं गृहमंत्री अमित शाह को अंगवस्त्र से किया सम्मानित

दिल्ली/दिनाँक–03 अगस्त 2023

विधायक विनय वर्मा ने केंद्रीय सहकारिता एवं गृहमंत्री अमित शाह को अंगवस्त्र से किया सम्मानित

विधायक विनय वर्मा ने गृह एवं सहकारिता मंत्री “भारत सरकार” से मुलाकात कर विकास कार्यो पर किया विचार विमर्श..

दिल्ली। शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने आज देश के गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से आत्मीय मुलाक़ात कर उन्हें अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया।उन्होंने कहा इस अनुपम व अप्रीतम मुलाकत के समय उनका स्नेह,आशीर्वाद तथा बहुमूल्य मार्गदर्शन प्राप्त किया।

विधायक विनय वर्मा ने बताया कि आज के इस मुलाक़ात के दौरान जनपद सिद्धार्थनगर एवं विधानसभा शोहरतगढ़ के सर्वांगीण विकास हेतु उनका ध्यान आकृष्ट कराया, साथ ही स्वर्णकार समाज के उत्थान व संरक्षण से जुड़े कई विषयों पर गृह व सहकारिता मंत्री से महत्वपूर्ण विषयों पर विचार विमर्श हुआ। उन्होंने बताया कि गृह मंत्री अपने व्यस्तमम समय में अपना बहुमूल्य निकालकर हमसे मुलाकत किया,ऐसे सुखद सानिध्य एवं स्नेह प्रदान करने हेतु उनका आभारी हूँ, विधायक ने हृदयतल की गहराइयों से उनके प्रति आभार व्यक्त किया। इस मुलाकत के दौरान वहाँ पर उपस्थित मंत्री वाणिज्य विभाग भारत सरकार पीयूष गोयल का भी स्नेह एवं मार्गदर्शन प्राप्तकिया..blankblank

–विनय वर्माविधायक-शोहरतगढ़ 302 विधानसभा क्षेत्र/सिद्धार्थनगर, उत्तरप्रदेश

Related Post