Fri. Mar 7th, 2025

प्राचीन शिवमंदिर में मूर्ति खंडित किये जाने के संबंध में वीएचपी जिलाध्यक्ष बृजेश पाण्डेय की अगुवाई में जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

सिद्धार्थनगर/दिनाँक 05 अप्रैल 2024

प्राचीन शिवमंदिर में मूर्ति खंडित किये जाने के संबंध में वीएचपी जिलाध्यक्ष बृजेश पाण्डेय की अगुवाई में जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

आज जनपद सि0नगर के जिला मुख्यालय पर विश्व हिंदू परिषद गोरक्षप्रान्त के जिलाध्यक्ष बृजेश पाण्डेय की अगुवाई में थाना खेसरहा अंतर्गत सकारपार चौकी के ग्राम गेंगटा में प्राचीन शिवमंदिर में आपराधिक तत्वों द्वारा खंडित की गई भोलेनाथ व माता पार्वती की मूर्ति के संबंध में कार्यवाही करने के लिए जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर को ज्ञापन सौंपकर मांग किया कि प्राचीन शिवमंदिर में खंडित की गई मूर्ति के दोषियों के ऊपर सख्त कार्यवाही की जाए। जिलाध्यक्ष बृजेश पाण्डेय ने जिलाधिकारी सि0नगर पवन अग्रवाल को दिए गए संबोधित ज्ञापन में उल्लेख किया है कि ऐसा प्रतीत होता है कि आजादी के इतने साल बीत जाने के बाद भी हम लोग आज भी अपने ही देश मे मुगलो के कालखंड में जी रहे हैं। ऐसी हालत में पूरा हिन्दू समाज इस घटना से बुरी तरह आहत है। हम स्थानीय शासन प्रशासन से यह उम्मीद करते हैं कि ऐसे घृणित कार्य करने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही की जाए। उन्होंने शासन प्रशासन से ज्ञापन के द्वारा विनम्रता पूर्वक आग्रह किया है कि विश्व हिंदू परिषद तथा बजरंगदल शासन व प्रशासन से जुड़े लोग से यह अपेक्षा करता है कि उक्त प्रकरण में शामिल दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की कृपा करें। अन्यथा की हालत में विश्व हिंदू परिषद तथा बजरंगदल आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद गोरक्षप्रान्त के जिलाध्यक्ष बृजेश पाण्डेय,अजय प्रताप विहिप जिला उपाध्यक्ष,सुधाकर मिश्र विहिप जिलामंत्री, प्रदीप मिश्र कोषाध्यक्ष,शिवेंद्र प्रताप जिला सहमंत्री, संदीप यादव,राजेन्द्र द्विवेदी,संजय राजभर, हरिश्चंद्र,प्रवेश मिश्रा, शिवाजी,हरिश्चंद्र आदि लोग ज्ञापन देते समय मौजूद रहे।

Related Post

You Missed