Thu. Jan 16th, 2025

कोविड19 (कोरोना वायरस) के दृष्टिगत राजेश जायशवाल ने नगर पंचायत आनन्दनगर को सेनेट्राइजेशन करवाते हुए

महराजगंज/आनन्दनगर
दिनांक-11-07-020

कोविड19 (कोरोना वायरस) के दृष्टिगत राजेश जायशवाल ने नगर पंचायत आनन्दनगर को सेनेट्राइजेशन करवाते हुएblank

कोविड 19 महामारी कोरोना वायरस को दूर भगाने एवम नगर को स्वच्छ रखने के अनवरत प्रयास में आज फिर एक बार नगर पंचायत आनन्द नगर के अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने नगर को सम्पूर्ण रूप से सेनेट्राइजेशन
करवाते हुए।
नगर अध्यक्ष राजेश जायसवाल जी के द्वारा बड़ा ही सरहनीय प्रयाश ताकि नगर मे रहने वाले सम्मानित नागरिको को कोरोना महामारी से ज्यादा ज्यादा रोकथाम किया जा सके।
नगर अध्यक्ष राजेश जायशवाल ने नगर को कोरोना से बचाने के लिए जो भी उपयुक्त कदम है उसे अपनी मेहनत और पूर्ण निष्ठा से समय समय पर करते आ रहे हैं।
इस मौके पर नगर अध्यक्ष के साथ में अधिशाषी अधिकारी अवध प्रकाश सिंह,सभासद नन्दू पासवान आदि उपस्थित रहे। इस कार्य के लिए सम्पूर्ण नगरवाशी भूरि भूरि प्रशंसा कर रहे हैं।

Related Post