Thu. Feb 6th, 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 05 अगस्त को अयोध्या में करेंगे प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर का भूमि पूजन

ब्रेकिंग-अयोध्या
दिनांक-19-07-020

सूत्रो से जानकारी के अनुसार अयोध्या से जुडी बड़ी खबर–

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 05 अगस्त को अयोध्या में करेंगे प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर का भूमि पूजन

नींव में 40 किलो चाँदी का ईंट रखकर काशी के पुजारी कराएँगे भूमि पूजन।

पहले मंदिर में 03 गुम्बद ही बनना तय था लेकिन अब मंदिर में 05 गुम्बद बनेगा। मंदिर के बैठक में लिया गया सर्वसम्मति से फैशला।

मंदिर के प्रस्तावित नक़्शे से अब मंदिर की ऊंचाई पहले से ज्यादा होगी। राम-मंदिर तीर्थ  ट्रस्ट के (कार्यकारिणी) में लिया गया ऊंचाई बढ़ाने का निर्णय।

3 से 4 साल के अंतराल में बनकर तैयार होगा अयोध्या में विश्व का पहला भव्य श्रीराम मंदिर। अपने आप में विश्व का पहला होगा श्रीराम मंदिर।

सूत्रो से जानकारी–

Related Post