Fri. Apr 4th, 2025

दिल्ली में गिरफ़्तार यूपी के आतंकी का खुलासा – राम मंदिर शिलान्यास के एक महीने के भीतर आतंकी हमला करने की थी योजना

ब्रेकिंग अपडेट
दिनाँक-22-08-020

दिल्ली में गिरफ़्तार यूपी के आतंकी का खुलासा –

राम मंदिर शिलान्यास के एक महीने के भीतर आतंकी हमला करने की थी योजनाblank,

राम मंदिर, सी ए ए उपद्रव में उपद्रवियों से वसूली, संपत्तियों की कुर्की के नए क़ानून और यूपी एनकाउंटर में 47 मुस्लिम अपराधियों के मारे जाने का बदला लेने की थी तैयारी

महत्वपूर्ण ये है कि यूपी सरकार आज ही विधानसभा में उपद्रवियों के ख़िलाफ़ वसूली और संपत्ति कुर्की का विधेयक लेकर आई है

स्पेशल सेल दिल्ली से संपर्क के बाद यूपी ए टी एस की टीम दिल्ली रवाना ।

ATS की एक टीम बलरामपुर भी रवाना हुई । गिरफ्तार आतंकी बलरामपुर का निवासी बताया जा रहा है ।

(लखनऊ से डॉ विरेन्द्र कुमार …..)

Related Post