ब्रेकिंग अपडेट/सिद्धार्थनगर
दिनाँक-24-08-020
दबंगो द्वारा प्रताणित महिला नुरैना खातुन ने शासन से लगाई न्याय की गुहार
दिनाँक- 19-08-020 को प्रार्थनीय तथा उसके परिवार को बलपूर्वक अवैध तरीके से दबंगो द्वारा मकान से बाहर निकाल दिया गया,और पीड़िता के मकान पर कब्ज़ा कर उसका सारा सामान सड़क पर फेंक दिया गया,जिससे पूरा परिवार भुखमरी के कगार पर पहुँच गया है,और खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं।
अगर शासन और प्रशासन कोई कार्यवाही दबंगो के खिलाफ नही करता है तो प्रार्थिनी मजबूरन अपने पूरे परिवार सहित आत्मदाह करने पर विवश होगी,जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
प्रार्थिनी:-
नुरैना खातुन पत्नी शमसाद
मोहल्ला-पश्चिम गोला
नगरपालिका परिषद
नौगढ:- सिद्धार्थनगर
न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ
विजय कुमार मिश्रा