ब्रेकिंग न्यूज़/सिद्धार्थनगर-पीआरओ-सेल/दिनांक 25 -08-2020
हथपरा गाँव की हत्या में शामिल फरार मुजरिम को विभिन्न धारान्तर्गत गिरफ्तार कर भेजा जेल
विजय ढुल पुलिस- अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में व मायाराम वर्मा अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में दिनांक 20 अगस्त 2020 को ग्राम हथपरा मे हुई हत्या जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 159/20 धारा 147/302/336/ 323/504 IPC से संबंधित फरार चल रहा अभियुक्त नन्हें उर्फ़ गुलाम रसूल पुत्र शहादत उर्फ़ शेखावत निवासी हथपरा थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर को रणधीर कुमार मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकपुर मय हमराही फोर्स द्वारा आज दिनांक 25.08.2020 को सोहना चौराहे के पास से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया । मुकदमें मे नामजद सभी 12 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।
#गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण#
नन्हें उर्फ़ गुलाम रसूल पुत्र शहादत उर्फ़ शेखावत निवासी हथपरा थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर
#गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण#
1. रणधीर कुमार मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर |
2. मुख्य आरक्षी शोभनाथ यादव, थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर |
3. आरक्षी पप्पू गुप्ता, थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर |
4. आरक्षी गजानंद पांडे, थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर |
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्र)