सिद्धार्थनगर-07-11-020
त्रिलोकपुर पुलिस की सरहनीय कार्य, छात्र कृष्णा को भेंट किया साइकिल,
त्रिलोकपुर पुलिस का एक छोटा प्रयास
=========
छात्र कृष्णा की नहीं रुकेगी पढ़ाई
==========
त्रिलोकपुर पुलिस ने कृष्णा को भेंट किया साइकिल
=========
थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थऩगर
=======
रामअभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा दिए गए निर्देश ” *आमजन/ सीनियर सिटिजन/छात्राओं/छात्रों के बीच पुलिस रहे पुलिस मित्र के रुप* ” में की परिकल्पना के क्रम में श्री माया राम वर्मा अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर व उमेश शर्मा क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज की प्रेरणा के क्रम में छात्र कृष्णा पुत्र स्व0 परशुराम निवासी खखरांव थाना त्रिलोकपुर जनपद सि0नगर को इनकी माता यशोदा देवी की मौजूदगी में ट्यूशन/शिक्षा हेतु साइकिल प्रदान की गई । विगत दिनों छात्र कृष्णा की साइकिल गायब हो गई थी जिससे वह ट्यूशन/स्कूल नहीं जा पा रहा था तथा पढ़ाई बाधित हो रही थी । क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकपुर विगत दिन खखरांव गांव गये थे उस बीच छात्र ने साईकिल गायब होने/स्कूल/ट्यूशन न जा पाने की समस्या बताई थी । जिसके सम्बन्ध में *प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकपुर रणधीर कुमार मिश्रा* द्वारा आज उसकी समस्या का समाधान करते हुये साईकिल भेंट की गई ।