सिद्धार्थनगर 01 जुलाई 2025
ग्रीष्मावकाश के बाद स्कूल खुलने पर जिलाधिकारी ने नंदाडीह के बच्चों को तिलक लगाकर किया स्वागत
सिद्धार्थनगर: जिलाधिकारी डा. राजा गणपति आर0 ने ग्रीष्मावकाश के बाद परिषदीय विद्यालय के बच्चों के लिए विद्यालय खुलने पर विकास खंड उसका बाज़ार के प्राथमिक विद्यालय नंदाडीह में बच्चों का स्वागत किया। जिलाधिकारी ने बच्चों को तिलक लगाकर उनके ऊपर पुष्प डालकर स्वागत किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा बच्चों में पुस्तक व अन्य सामग्री एवं चाकलेट का वितरण किया गया।
जिलाधिकारी ने अध्यापक को निर्देश दिया बच्चों का नामांकन बढ़ाये,नमांकन के सापेक्ष बच्चों की उपस्थिति होना चाहिए। इसके साथ ही बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना शिक्षक का दायित्व है। इसके साथ ही मिड-डे मील मानक सूची के अनुसार गुणवत्तापूर्ण बनवाये।
इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शैलेष कुमार, खण्ड शिक्षा अधिकारी उसका बाजार व अन्य सम्बन्धित अध्यापक व बच्चें उपस्थित थे।

