गोरखपुर–दिनांक 18 फरवरी 2022
पार्षद वीर सिंह सोनकर के नेतृत्व में जनसम्पर्क कर योगी आदित्यनाथ को भारी मतों से विजयी बनाया जाय, जिससे उत्तरप्रदेश– उत्तमप्रदेश बन सके..
News17 india editer in chif vijay kr mishra
आज दिनांक 18 फरवरी 2022 को गोरखपुर सदर विधान सभा क्षेत्र के 10 नम्बर बोरिंग, सौम्या हास्पिटल और आस पास के क्षेत्रों में पार्षद वीर सिंह सोनकर के नेतृत्व में जनसम्पर्क अभियान चलाकर योगी आदित्यनाथ को भारी मतों से विजयी बनाने के साथ ही भाजपा की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनाने का लोगो से अनुरोध किया। ताकि यूपी में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में साफ सुथरी छवि वाली सुशासन एवम सबका साथ सबका विकास करने वाली सरकार हो जिससे उत्तरप्रदेश–उत्तमप्रदेश बन सके…
इस जनसम्पर्क के क्रम में ही विस्मिलनगर मंडल के शक्तिनगर कालोनी में भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष श्वेता श्रीवास्तव के नेतृत्व में जनसम्पर्क अभियान चलाकर योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के कार्यो और योजनाओं से अवगत कराते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की गयी। इस अभियान में महानगर महामंत्री रानी मिश्रा, रीमा कौर, बबिता श्रीवास्तव
विरेन्द्र नाथ, गोलू जायसवाल, विवेक रावत, अर्चना सिंह सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
(मीडिया प्रभारी–भाजपा चुनाव कार्यालय गोरखपुर)