सि0न0,शोहरतगढ़/दिनाँक 23 फरवरी 2023
विधायक विनय वर्मा के अथक प्रयास से विधानसभा शोहरतगढ़ में 1करोड़ 50 लाख की लागत से दो सड़कों को मिली स्वीकृति..
“शोहरतगढ़ विधायक ने कहा हम लोगों की तरह झूठा वादा नहीं करते, क्षेत्र की जनता ने भरोशा कर हमको अपना जनप्रतिनिधि बनाया/उनके विश्वास को जीतना ही हमारी नैतिक जिम्मेंदारी”
“विधायक विनय वर्मा ने वर्षो से उपेक्षित सड़कों के निर्माण की लोकनिर्माण विभाग उ0प्र0 द्वारा बनाये जाने की स्वीकृति दिलवाकर क्षेत्रवासियों को दिया चुनावी वादों का तोहफा”
“विधायक ने कहा कि सबका साथ/सबका विकास/सबका विश्वाश/सबके प्रयास से ही यह महत्वपूर्ण कार्य हुआ सम्भव”
“लोकतंत्र में जमीन से जुड़े मुद्दे व जनता की मूलभूत सुविधाओं के साथ बुनियादी मुद्दों का ख्याल रखना ही एक अच्छे जनप्रतिनिधि का दायित्व– विधायक विनय वर्मा”
सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा के प्रयास से लोकनिर्माण विभाग के द्वारा दो महत्वपूर्ण सड़कों का शासन द्वारा स्वीकृति दे दी गई है। विधायक ने कहा कि हमारे शोहरतगढ़ विधानसभा के अंतर्गत सड़क निर्माण हेतु पूर्व में दिये गये आवेदन को स्वीकार करते हुए (आलोक में) लोक निर्माण विभाग के उप-सचिव द्वारा निर्देशित लगभग 1करोड़ 50 लाख की लागत से दो सड़कों को बनाने के लिए शासन द्वारा स्वीकृत प्रदान की गई है।
विधायक ने कहा कि शोहरतगढ़ चेतिया मार्ग से नकाही लगभग 92 लाख/तथा मोहनपुर से बर्डपुर अलीगढ़वा रोड लगभग 58 लाख की राशि से निर्माण हेतु स्वीकृति दे दी गई है। जिसके लिए विधायक विनय वर्मा ने मंत्री लोकनिर्माण एवं विभाग के सभी अधिकारियों को शोहरतगढ़ की जनता के तरफ से हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया है,साथ ही विधायक ने क्षेत्र की सम्मानित जनता को हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित किया है।